48 घंटे तक पानी के अन्दर भी काम कर रहा था यह फोन
आम तौर पर अगर फोन पानी में गिर जाए तो फिर सर्विस सेंटर के चक्कर लगाने पड़ जाते हैं. लेकिन एक फोन 48 घंटे तक पानी में डूबा रहने के बावजूद बिलकुल सही हालत में काम करता हुआ मिला. इंग्लैण्ड की गोताखोर सेरिस हियर्से जब समुद्र में गोताखोरी कर रही थी तब उन्हें पानी के अन्दर 30 फुट की गहराई में एक आई फोन 7 पड़ा मिला. जो उस वक्त भी काम कर रहा था. फोन की बैटरी 84% थी और उसमें सिग्नल भी आ रहे थे. फोन पर आने वाले मैसेज के कारण उसकी स्क्रीन ऑन हो गयी जिसके कारण गोताखोर की नजर उस पर पडी और उसने फोन को वहां से बाहर निकाला. यह फोन एक कनाडाई पर्यटक का था और इसमें वाटरप्रूफ केस लगा हुआ था. फोन इसके मालिक को वापस कर दिया गया है.