बीस साल बाद आज बंद हो गयी याहू
याहू ने मंगलवार को याहू मैसेंजर सर्विस बंद करने की घोषणा कर दी. यूजर्स को अपने चैट हिस्ट्री डाउनलोड करने के लिए याहू ने 6 महीने का वक्त दिया है. याहू द्वारा इस सर्विस की शुरुआत 1998 में की गयी थी . तब इसका नाम याहू पेजर था. जिसे 1999 में बदलकर याहू मैसेंजर कर दिया गया था. साल 2009 में इसके यूजर्स की संख्या 12 करोड़ से भी ज्यादा थी. लेकिन याहू का सफ़र यहाँ ख़त्म नहीं हुआ है. दरअसल अब कम्पनी नए सिरे से शुरुआत करना चाहती है और इसके लिए अब वह एक नए कम्युनिकेशन टूल के निर्माण में जुटी है.