नहीं रही मशहूर अभिनेत्री रीता भादुड़ी
टीवी और फिल्मों की दुनिया की जानी मानी अभिनेत्री रीता भादुड़ी का मंगलवार को निधन हो गया. वे 62 साल की थीं. पिछले काफी समय से रीता किडनी की बीमारी से जूझ रही थीं. उनका डायलिसिस चल रहा था और वे 10 दिनों से अस्पताल में भर्ती थी.
रीता भादुड़ी ने 70 से अधिक फिल्मों में काम किया है इसके अलावा वे निमकी मुखिया, छोटी बहू, कुमकुम, साराभाई वर्सेज साराभाई, और खिचडी जैसे धारावाहिकों में भी नजर आई थी. अभिनेत्री रीता भादुड़ी को लोग जया भादुड़ी या आज की जया बच्चन भी समझने की भूल कर बैठते थे. एक बार उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में इसका जिक्र किया था और इस बाबत कहा था कि ‘इतने साल हो गए हैं लेकिन आज भी लोग इस भ्रम में हैं कि मेरा जया से कोई कनेक्शन है. अब तो मुझे इसकी आदत सी हो गयी है.’ उन्होंने 80 के दशक में एफटीआईआई पुणे से शबाना आजमी के साथ एक्टिंग का कोर्स किया था.