फिल्म दीवार के डायलॉग की तर्ज पर यूपी पुलिस ने बनाया मैसेज
पुलिस और प्रशासन लगातार लोगों को सोशल मीडिया पर वायरल होती फर्जी ख़बरों से आगाह रहने के लिए जागरूकता अभियान चलाते रहते हैं. इसके बावजूद भी ज्यादातर लोग आज भी बिना ख़बरों की जांच पड़ताल किये उसे सबको फॉरवार्ड कर देते हैं. अब यूपी पुलिस इस सिलसिले में कुछ नया करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने फिल्म दीवार के सुपरहिट डायलॉग का इस्तेमाल करते हुए लोगों को सन्देश देने की ठानी है. यूपी पुलिस ने ट्वीट करते हुए लिखा है , ‘मैं आज भी fake-ई हुई ख़बरें नहीं फैलाता. इसके साथ ही पुलिस ने यह भी लिखा है
‘अफवाह और आपके बीच इस दीवार के बने रहने से खुश तो बहुत होंगे हम, क्योंकि अफवाह जानलेवा हो सकती है.’