1.36 करोड़ में होगी अन्तरिक्ष की सैर
अन्तरिक्ष में जाकर एक बार अपनी धरती को देखना किसी सपने से कम नहीं है. अब आप अपना ये सपना साकार कर सकते हैं लेकिन इसके लिए अच्छी खासी रकम भी जेब में होनी चाहिए. अमेजन के फाउन्डर जेफ़ बेजोस ने एयरोस्पेस स्टार्टअप ब्लू ऑरिजिन शुरू किया है. इसके तहत अगले साल से अन्तरिक्ष यात्रा की शुरुआत हो जायेगी.
कम्पनी इसके लिए 1.36 से लेकर 2.05 करोड़ रूपये की भारी भरकम फीस वसूल करेगी. इसका न्यूशेपर्ड स्पेसशिप एक साथ 6 यात्रियों को पृथ्वी की कक्षा में ले जाना शुरू करेगा.