पौधों को धूप की ओर ले जायेगा यह रोबोट
चीनी इलेक्ट्रॉनिक स्टार्टअप विनक्रॉस के फाउन्डर सान तिएंकी ने 6 पैरों वाला एक रोबोट बनाया है. देखने में यह बिलकुल किसी केकड़े के जैसा जैसा है जिसमें पत्ते लगे हुए हैं. यह रोबोट पौधों को खुद ब खुद जरूरत के मुताबिक़ धूप में ले जाने और छाँव में लाने में सक्षम है. जब किसी पौधे को पानी की जरूरत होती है तो यह सिग्नल देना शुरू कर देता है जिससे किसी भी पौधे के सूखने की आशंका लगभग ख़त्म हो जाती है. इसमें कैमरे का पता लगाने वाले और दूरी को मापने वाले सेंसर के साथ नाईट विजन सेंसर भी लगे हुए हैं. इस रोबोट का नाम हेक्सा है.