आपकी डिमांड पर ताली बजाएगा यह रोबोट
टेक्नोलॉजी और रोबोटिक्स के मामले में जापान में हमेशा कुछ न कुछ नया होता ही रहता है. इसी कड़ी में एक जापानी डिजाइनर ने एक बिग क्लैपर रोबोट बनाया है. यह रोबोट बेसिक रिदम, यूजर्स की मांग, और म्यूजिक के आधार पर ताली बजाने में सक्षम है. यूजर्स और विभिन्न ऑपरेशन मोड का पता लगाने के लिए इसमें मोशन सेंसर लगा है. इसमें कनेक्टेड एप के जरिये इसे प्रोग्राम कर इस रोबोट से कुछ भी बुलवाया जा ससकता है. जापान में इसका प्री ऑर्डर पिछले साल अगस्त से ही शुरू हो चुका है.