धरती के सबसे करीब है यह एक्टिव गैलेक्सी
नासा ने पृथ्वी के सबसे समीप स्थित गैलेक्सी सेंटोरस ए की तस्वीर जारी की है. यह गैलेक्सी पृथ्वी से करीब 1.1 करोड़ प्रकाश वर्ष दूर स्थित है. नासा ने जानकारी दी है कि एनजीसी 5128 के नाम से विख्यात यह आकाशगंगा 60000 प्रकाशवर्ष के क्षेत्र में फैली हुई है. इसकी उत्पत्ति दो आकाशगंगाओं के आपस में टकराने से हुई है.