साफ-सुथरी कॉमेडी एक्शन शॉर्ट फिल्म है SatyaNash 2
अनंता एचडी इंटरटेनमेंट को भीड़ से अलग तरह की शॉर्ट फिल्मों के निर्माण के लिए जाना जाता है. 2 जुलाई को इस बैनर तले SatyaNash 2 को रिलीज किया गया. यह एक कॉमेडी एक्शन शॉर्ट फिल्म है. इसमें हॉलीवुड टाइप स्पेशल इफेक्ट्स का प्रयोग किया गया है. यह शॉर्ट फिल्म एक वेब सिरीज का हिस्सा है. दरअसल इसी साल 28 फरवरी को SatyaNash के पहले भाग को रिलीज किया गया था. इस फिल्म को भी लोगों ने काफी सराहा था. हालांकि SatyaNash 2 में पिछली शॉर्ट फिल्म की तुलना में कहीं आगे की तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. इस शॉर्ट फिल्म की कहानी भी एजेंट सत्या और डॉ विनाश के इर्द-गिर्द घूमती है. डॉ विनाश ने अपने साथ हुए अन्याय का बदला लेने के लिए इस बार भी एक घातक मशीन का निर्माण किया है और उसका उद्देश्य तबाही मचाना. एजेंट सत्या उसे कैसे रोकता है यह आपको शॉर्ट फिल्म देखने के बाद पता चलेगा. इस फिल्म के कुछ कलाकार तो पहली फिल्म के ही हैं पर कुछ नये कलाकारों को भी जोड़ा गया है. इस फिल्म का निर्देशन अजय कुमार और पूजा कुमारी ने किया है. अजय कुमार एजेंट सत्या की भूमिका में हैं और राजेश कुमार डॉ विनाश की भूमिका में. इसके अलावा मो तारिक हैदर, कविता कुमारी, मयंक परमार, ओम आर्यन, अस्कृत श्रीवास्तव, मयंक प्रकाश, मो शाहिद और मो सलामुद्दीन भी अलग-अलग भूमिकाओं में हैं. अच्छी और साफ-सुथरी कॉमेडी एक्शन फिल्म है. एक बार जरूर देखें.