NEET की टॉपर कल्पना बनीं बिहार बोर्ड इंटर साइंस की टॉपर

बिहार बोर्ड यानी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की इंटर परीक्षा-2018 के परिणाम बुधवार को जारी हो गए. 5 जून को आए मेेडिकल एंट्रेस एग्जाम NEET के रिजल्ट में टॉप करने वाली कल्पना कुमारी ने बिहार बोर्ड में साइंस स्ट्रीम में भी टॉप किया है.
इंटर में साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स तीनों ही संकायों में लड़कियों ने ही टॉप किया है. साइंस में शिवहर की कल्पना कुमारी ने 500 में से 434 अंकों के साथ टॉप किया है. कॉमर्स में निधि सिन्हा और आर्ट्स में कुसुम कुमारी ने टॉप किया है.
इस तरह देखें अपना रिजल्ट
रिजल्ट देखने के लिए www.biharboard.ac.in पर जाएं और Bihar board results 2018 के ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद BSEB Class 12th Results 2018 ऑप्शन चुनें और अपना रोल नंबर और अन्य जानकारी डालें. इस लिंक http://www.bsebssresult.com/bseb/ पर जाकर आप सीधे भी रिजल्ट देख सकते हैं. सब्मिट के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपका रिजल्ट पेज पर आ जाएगा. इसके अलावा http://bihar.indiaresults.com पर भी रिजल्ट देख सकते हैं.
[amazon_link asins=’931214734X,9312149601,9312147889′ template=’ProductGrid’ store=’wordtoword-21′ marketplace=’IN’ link_id=’8ee74fe7-6989-11e8-97d4-01207b0a12ba’]