पतंजलि ने सुरक्षा कारणों से हटाया किंभो एप, फर्जी एप से रहें सावधान
पतंजलि ने वॉट्सऐप को टक्कर देने के लिए अपना चैट ऐप किंभो चुपचाप लॉन्च किया था. लेकिन अब यह आधिकारिक तौर से प्ले स्टोर से हटा लिया गया है. लॉन्च होने के 24 घंटे के अंदर ही ऐप को सिक्यॉरिटी, प्रिवेसी और टेक्निकल कारणों के चलते हटा लिया गया. बाबा रामदेव के इस ऐप को स्वदेशी वॉट्सऐप भी कहा गया. ‘अब भारत बोलेगा’ की टैगलाइन के साथ आने वाले किंभो ऐप अब प्ले स्टोर पर भले न हो, लेकिन किंभो नाम के बहुत सारे फर्जी ऐप आपको मिल जाएंगे. हम आपको उन ऐप्स के बारे में बताएंगे जो हैं तो फर्जी लेकिन ओरिजिनल किंभो जैसे लोगो और इंटरफेस के साथ प्ले स्टोर पर दिख रहे हैं.