वेबसाईट हैक कर बर्थडे विश किया
हम सब अपने चाहने वालों को उनका बर्थडे कुछ अलग अंदाज में विश करने की कोशिश करते हैं. लेकिन क्या कभी इसके लिए किसी वेबसाईट को हैक होते देखा है. तकनीक के इस युग में बर्थडे विशिंग का यह नया अंदाज सामने आया है. सोमवार की देर रात को जामिया मिल्लिया इस्लामिया की वेबसाईट www.jmi.ac.in को हैक कर लिया गया. वेबसाईट खोलने पर काले रंग की स्क्रीन पर ‘हैप्पी बर्थडे पूजा’ लिखा हुआ नजर आ रहा था. जबकि नीचे ‘योर लव’ लिखा हुआ था. सोशल मीडिया पर इस वाकये बाद तरह तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा है ‘जरूर कोई सच्चा आशिक होगा, पूजा अब तो मान जाओ.’ हालांकि कुछ ही देर बाद हैकिंग की इस समस्या को दूर कर लिया गया था.
ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।