बिना इंटरनेट के रियल टाइम में दूसरों को ट्रैक करने वाली डिवाइस
अमेरिकी स्टार्टअप लिंक ने बिना इंटरनेट कनेक्शन के अन्य यूजर्स को रियल टाइम में ट्रैक करने वाली एक डिवाइस बनायी है. इससे 12 डिवाइस को कनेक्ट किया जा सकता है और सभी यूजर्स के एक ही लोकेशन पर पहुँचने के लिए होम लोकेशन भी निर्धारित किया जा सकेगा. 5 किलोमीटर रेंज वाला यह ट्रैकर सिंगल चार्ज पर 3 दिन तक काम कर सकता है. इसकी कीमत 10500 रूपए है. यह डिवाइस डिमेंशिया से पीड़ित लोगों, छोटे बच्चों और पालतू जानवरों को ट्रैक करने के लिए भी बेहद अहम साबित होगी. मिलिट्री ने भी इसे सराहा है. यूएस पैसिफिक कमांड ने थाई मिनिस्ट्री ऑफ़ डिफेन्स के साथ मिलकर काफी टेस्टिंग की है और इस नतीजे पर पहुचे हैं कि रेडियो के काम न करने की स्थिति में यह फ़ौजी जवानों को एक दूसरे को तेजी से खोजने में किसी अन्य उपकरण के मुकाबले ज्यादा सहायक साबित होगा.