ना होने पर भी किसी के होने का एहसास कराता है यह स्मार्टफोन एप

Spread the love

अक्सर घर में अकेली रहने वाली महिलायें खुद को असुरक्षित महसूस करती हैं. ऐसे में अगर कोई अजनबी बार बार घर में ताक झाँक करने लगे तो यह डर और बढ़ जाता है. ऐसे में इन महिलाओं की सुरक्षा अब एक परछाई करेगी. जापान की कंपनी लियोप्लेस 21 ने परछाई बनाने वाले एक खास स्मार्टफोन एप को तैयार किया है. इसका मकसद महिलाओं की सुरक्षा के साथ ही अपराधियों को बहकाना है. इस एप के चलते घर के बाहर से देखने वालों को अंदर एक परछाई नजर आती है, और लगता है कि जैसे घर में कोई है. ऐसे में कोई भी अपराधी महिला को अकेली समझकर उसपर हमला करने की हिम्मत नहीं कर पाता है.

ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो


हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।

Spread the love
READ  प्ले स्टोर पर मौजूद ये एप्स छुपकर चुरा रहे हैं आपका डाटा, ऐसे करें पहचान
© Word To Word 2021 | Powered by Janta Web Solutions ®
%d bloggers like this:
Secured By miniOrange