ना होने पर भी किसी के होने का एहसास कराता है यह स्मार्टफोन एप
अक्सर घर में अकेली रहने वाली महिलायें खुद को असुरक्षित महसूस करती हैं. ऐसे में अगर कोई अजनबी बार बार घर में ताक झाँक करने लगे तो यह डर और बढ़ जाता है. ऐसे में इन महिलाओं की सुरक्षा अब एक परछाई करेगी. जापान की कंपनी लियोप्लेस 21 ने परछाई बनाने वाले एक खास स्मार्टफोन एप को तैयार किया है. इसका मकसद महिलाओं की सुरक्षा के साथ ही अपराधियों को बहकाना है. इस एप के चलते घर के बाहर से देखने वालों को अंदर एक परछाई नजर आती है, और लगता है कि जैसे घर में कोई है. ऐसे में कोई भी अपराधी महिला को अकेली समझकर उसपर हमला करने की हिम्मत नहीं कर पाता है.