विजय देवराकोंडा के नक़्शे कदम पर शाहिद
अभिनेता शाहिद कपूर तमिल फिल अर्जुन रेड्डी के हिन्दी रीमेक में विजय देवराकोंडा का किरदार निभाते नजर आयेंगे. अपने हालिया रिलीज फिल्म पद्मावत से उन्होंने काफी प्रशंसा बटोरी है. उसके बाद से वो अपने रोल चुनने के मामले में और सतर्कता बरत रहे हैं. हालांकि सूत्रों की माने तो शाहिद इस रोल के लिए निर्माताओं की पहली पसंद नहीं थे. इसके लिए पहले अर्जुन कपूर का नाम सामने आया था लेकिन अज्ञात कारणों से उन्होंने इस फिल्म के लिए मना कर दिया और यह रोल शाहिद की झोली में आ गया. इस फिल्म के साथ संदीप रेड्डी हिन्दी फिल्मों में अपने डायरेक्शन की पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं. मुराद खेतानी और आश्विन वार्डे को इस फिल्म के हिंदी वर्जन के अधिकार प्राप्त हुए हैं जो फिल्म के निर्माण में भी सहयोग करेंगे. इस फिल्म ने तमिल फिल्म इंडस्ट्री में काफी धूम मचाई थी ऐसे में इसका हिंदी वर्जन बॉलीवुड में क्या कमाल दिखाता है इसका सभी को इन्तजार है.