बुरी परिस्थितियों में खुद पर विश्वास करने की सीख देती है शॉर्ट फिल्म ‘परिचय’
बिहार के युवा प्रतिभाशाली डायरेक्टर अमृत राज अपनी नयी शॉर्ट फिल्म ‘परिचय’ ले कर आये हैं. यह फिल्म एक युवा मन की समस्याओं और उनसे लड़ने की जद्दोजहद को दर्शाती है. इसके अलावा बुरी से बुरी परिस्थितियों में खुद पर विश्वास करने की सीख भी देती है. दरअसल आजकल के युवा परिस्थितियों से बहुत ही जल्दी हार मान लेते हैं और कई बार गलत कदम उठा लेते हैं, ऐसे में खुद पर यकीन करना जरूरी होता है. फिल्म बहुत ही रोचक है. इससे पहले उन्होंने शॉर्ट मूवी ‘इश्कबाज-धर्म से बड़ा प्यार’ का निर्माण किया था.