गैर साइंटिस्ट बना नासा का एडमिनिस्ट्रेटर
जिम ब्राइडेसटाईन को नासा का नया एडमिनिस्ट्रेटर नियुक्त किया गया है. यूएस सीनेट की वोटिंग में ब्राइडेसटाईन 50-49 वोट से जीत मिली. नासा में यह पोजीशन जनवरी 2017 से ही खाली पडी हुई थी. सबसे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने पिछले साल सितम्बर में ब्राइडेसटाईन का नाम इस पद के लिए नामित किया था. इसके बाद रिपब्लिक पार्टी के सीनेटर्स जेफ़ फ्लेक और मार्को रुबियो ने इसका विरोध करते हुए कहा था कि वे इस पद के लिए किसी स्पेस प्रोफेशनल को प्राथमिकता देना चाहेंगे. गौरतलब है कि ब्राइडेसटाईन का साइंस क्षेत्र से दूर दूर तक कोई नाता नहीं है.