पानी के अन्दर वाटरफॉल
वाटरफॉल तो आपने बहुत देखे होंगे लेकिन कभी पानी के अन्दर कोई वाटरफॉल देखा है? हॉलीवुड फिल्म अवतार में अंडरवाटर वाटरफॉल दिखाया गया था लेकिन यह करिश्मा इस धरती पर भी मौजूद है. हिन्द महासागर में अफ्रीका के किनारे से 2000 किलोमीटर दूर मॉरिशस के एक आइलैंड के पास यह वाटरफॉल मौजूद है. नियाग्रा फॉल से नकलने वाला पानी एक जगह पर जाकर पानी के बीच में एक क्लिफ के अन्दर समाता है. लेकिन उससे भी बड़ा अजूबा यह है कि ये सिर्फ एक दृष्टि भ्रम है. असल में समुद्र के इस हिस्से में भारी मात्रा में सिल्ट और बालू के जमाव से यहाँ एक अंडर वाटर वाटरफॉल होने का एहसास होता है.