जान पायेंगे मन की बात
कहते हैं किसी के मन में क्या चल रहा है यह कोई नहीं जान सकता. लेकिन अब ये भी संभव हो चुका है. आप ऐसा कर पाएंगे और सामने वाले को पता भी नहीं चलेगा. हो सकता है कि यह खबर पढ़कर आपको यह सब काल्पनिक लग रहा हो लेकिन यह बिल्कुल सच है।अमेरिका की मैसेचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) में भारतीय मूल के एक छात्र ने एक ऐसी तकनीक ईजाद की है जिसकी मदद से लोग क्या सोच रहे हैं इस बात का पता लगाया जा सकता है। दुनिया के लिए अनोखी डिवाइस बनाने वाले इस छात्र का नाम अर्नव कपूर है। अर्नव ने इस डिवाइस को नाम दिया है ‘एल्टर इगो’ हेडसेट।
हालांकि एमआईटी मीडिया लैब की वेबसाइट में कहा गया है कि इस डिवाइस में ऐसा कोई यंत्र नहीं है जिससे प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से किसी का दिमाग पढ़ा जा सके। इसलिए निजता के लिए अभियान छेड़ने वाले लोगों को अपनी नींद हराम करने की जरूरत नहीं है। हालांकि ‘एल्टर इगो’ नाम की इस डिवाइस में विचारों को आवाज देने के लिए एक छोटा सा यंत्र होगा जो इंसान के जबड़े पर लगाना होता है। इसके बाद जब कोई बोलने की कोशिश करता है तो यंत्र विद्युत तरंगों का अध्ययन करता है और बोलने से पहले विचारों को आवाज दे देता है। इस डिवाइस में 16 सेंसर लगे होते हैं। जो कान, जबड़े और चेहरे के निचले हिस्से से लेकर गले और निचले होट तक को छू रहा होता है। बताया जा रहा है कि यह यंत्र इतना आसान है किसी इस कहीं भी पहने रहा जा सकता है।