धरती के संरक्षण का संदेश देती है ‘धरती कहे पुकार के’
शनिवार 24 मार्च को अर्थ आवर और चैत्र नवरात्र के अवसर पर अनंता एच डी एंटरटेनमेंट और माँ वैष्णवी रानी फिल्म्स के बैनर तले निर्मित फिल्म ‘धरती कहे पुकार के’ को रिलीज कर दिया गया. स्पेशल इफेक्ट्स से सजी यह एक कॉमेडी फिल्म है तो पृथ्वी पर प्रकृति के संरक्षण का मैसेज भी देती है. इस फिल्म का निर्देशन पूजा कुमारी ने किया है. चैत्र नवरात्र के अवसर पर रिलीज इस पूरी फिल्म में महिलाओं की ही सशक्त भूमिका रही है. साथ ही अर्थ आवर के अवसर पर इस फिल्म के रिलीज द्वारा लोगों को अपनी सभ्यता और संस्कृति को सहेजने और धरती के संरक्षण के लिए प्रेरित करने का सन्देश भी देने की कोशिश की गयी है. फिल्म में स्पेशल इफेक्ट्स का इस्तेमाल भी बखूबी किया गया है. जो इसे और भी रोमांचक बनाते हैं. यह तीन दोस्तों की कहानी है जो पूरी तरह से नष्ट हो चुकी धरती को फिर से आबाद करने का जिम्मा उठाते हैं. इस दौरान उनके रास्ते में आने वाली मुश्किलों को कहानी में मजेदार तरीके से दर्शाया गया है. इस फिल्म को अनंता एचडी एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल पर जाकर देख सकते हैं.