एयरसेल का नंबर पोर्ट कराने के लिए कोड नहीं मिल रहा? यहां है आपका समाधान
एयरसेल कंपनी के दिवालिया होने के कारण इसका नेटवर्क बंद हो चुका है. इस कारण उपभोक्ताओं के मोबाईल पर न कॉल आ रहे हैं और न एसएमएस. ऐसे में उपभोक्ताओं को नंबर पोर्ट कराने में भी परेशानी हो रही है. मोबाईल नंबर को पोर्ट कराने के लिए एक कोड जरूरी होता है, जिसे कंपनी को एसएमएस करके मंगाया जाता है. एसएमएस सेवा के ठप हो जाने के कारण उपभोक्ता इस कोड को नहीं मंगवा पा रहे हैं. हालांकि एयरसेल ने इसके लिए अपनी वेबसाईपर सुविधा दे रखी है, जिसे आप यहां से भी एक्सेस कर सकते हैं. कोड प्राप्त करने के लिए एक बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर डालें. अपने सिम के पीछे अंकित नंबरों के अंतिम पांच नंबरों को नीचे दिये गये बॉक्स में डालें. जेनरेट यूपीसी बटन पर क्लिक करें और उसके बाद एक कोड जेनरेट होगा. इस कोड को रिटेलर के पास ले जाएं और मनचाही कंपनी में मोबाईल नंबर को पोर्ट करा लें.