पाकिस्तानी नहीं रख पायेंगे स्टाइलिश दाढ़ी
पूरी दुनिया के पुरुष स्टाइलिश दाढ़ी रखना पसंद करते हैं। लेकिन पाकिस्तान के कट्टर उत्तर पश्चिमी प्रांत के नाइयों ने स्टाइलिश दाढ़ी काटने का बहिष्कार किया है और इस पर पूरी तरह बैन लगा दिया है। खैबर पख्तूनख्या प्रांत के नाइयों ने इसे इस्लाम के नियमों के विरूद्ध बताया है। इसी तरह का प्रतिबंध करीब एक दशक पहले भी लगाया गया था। क्योंकि पाकिस्तानी तालिबान ने स्टाइलिश दाढ़ी काटने वाले नाइयों को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी।
बैन की घोषणा करते हुए सुलेमानी हेयरड्रेसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष शरीफ कहलु ने कहा कि, ‘अलग-अलग डिजाइन की दाढ़ियां रखना हजरत मुहम्मद द्वारा बताए गए सुन्नाह (इस्लामिक नियम) के खिलाफ है।’ इसके आगे उन्होंने कहा कि, ‘एसोसिएशन से जुड़े हजारों नाइयों ने इस प्रतिबंध का समर्थन किया है और इसका पालन करने की सहमति जताई है। इसके लिए वे अपनी दुकान में नोटिस भी चिपकाएंगे।’
उन्होंने कहा कि, विभिन्न मुस्लिम संप्रदाय दाढ़ी की अलग-अलग शेप और लंबाई का पालन करते हैं। लेकिन इस्लाम में मुट्ठी भर लंबी दाढ़ी (जो कि दूर से दिखाई दे सके) को सही माना गया है।