Avengers : Infinity War के हिंदी टीजर को दो दिनों में 15 लाख से अधिक लोगों ने देखा
Marvel की प्रसिद्ध फिल्म एवेंजर्स का पार्ट-3 27 अप्रैल से सिनेमाघरों में प्रदर्शित किया जायेगा. इस फिल्म में पार्ट-1 और पार्ट-2 की तरह ही सारे सुपर हीरो एक टीम बना कर दुनिया की रक्षा करते दिखेंगे. हाल ही में इसका हिंदी टीजर जारी किया गया है. दो दिनों में इसे 15 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं. आप भी इसका लुत्फ उठाइए.