पैसे की कमी के कारण प्लास्टिक की बोतलों से तैयार किया शौचालय
पश्चिम बंगाल के अशोक भौमिक ने इससे दीवार खड़ी कर दी. सुनकर अजीब लगता है पर अशोक ने प्लास्टिक की बोतलों से शौचालय का निर्माण किया है. पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिले के अशोक भौमिक की इस प्लास्टिक की बोतलों वाले शौचालय को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. प्लास्टिक की बोतलों से बने उनके शौचालय को देखकर हर कोई हैरान रह जाता है.
अशोक के पास इतने पैसे नहीं थे कि वो शौचालय बनवा सकें, पर शौचालय बनाना ज़रूरी था. इसके लिए उन्होंने एक उपाय सोचा और प्लास्टिक की बोतलों में बालू और अन्य कचरा भरकर शौचालय की दीवार खड़ी कर दी. अशोक का मानना है कि प्लास्टिक की बोतलें, ईंट से सस्ती होती हैं.
बालू और कचरे से भरी इन प्लास्टिक की बोतलों को लाइन से रखा जाता है और फिर सीमेंट और मिट्टी की मदद से इन्हें जोड़ दिया जाता है.
प्लास्टिक से पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंचता है और इसकी रिसाइकलिंग में काफी खर्च आता है. प्लास्टिक की बेकार बोतलों को इस्तेमाल करने का ये तरीका प्लास्टिक से जूड़े प्रदूषण को रोकने की दिशा में एक कदम के रूप में देखा जा रहा है.