आईबॉल लाया है नया स्लाइड ब्रेस एक्सजे टैबलेट
स्वदेशी कंपनी आईबॉल ने नया स्लाइड ब्रेस एक्सजे टैबलेट लॉन्च किया है। यह टैबलेट 4जी वीओएलटीई सपोर्ट के साथ आया है। इसकी कीमत 19,999 रुपये निर्धारित की गई। इस टैबलेट में 10.1 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। कंपनी का कहना है कि टैबलेट बहुभाषायी कीबोर्ड की मदद से 22 क्षेत्रीय भाषाओं में यूजर को लिखने, पढ़ने की सुविधा देता है।
आईबॉल स्लाइड ब्रेस-एक्सजे टैबलेट में 8 कोर वाला प्रोसेसर है, जिसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 1.3 गीगाहर्ट्ज है। इसमें 3 जीबी रैम दी गई है। टैबलेट में 32 जीबी इंटरनल मेमोरी है और एसडी कार्ड की मदद से इसकी मेमोरी 64 जीबी तक और बढ़ाया जा सकता है। टैबलेट एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता है। कंपनी ने इसमें 7800 एमएएच की बैटरी दी है।