85 साल की उम्र में फिल्मी शुरुआत
इंसान 85 साल की उम्र में फिल्मी पारी शुरू करने की बात शायद ही सोच पाए, लेकिन लखनऊ की पुष्पा जोशी के साथ कुछ ऐसा ही होने जा रहा है. वह 85 वर्ष की उम्र में अजय देवगन और इलियाना डिक्रूज स्टारर फिल्म रेड से सिल्वरस्क्रीन पर डेब्यू करने वाली हैं. फिल्म में वह अभिनेता सौरभ शुक्ला की मां की भूमिका निभा रही हैं.
सूत्रों के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग के दौरान अजय खुद पुष्पा जोशी के आराम का पूरा खयाल रखते थे. उन्होंने पूरी टीम को ताकीद कर रखा था कि उम्रदराज पुष्पा जोशी के सीन को फिल्माने में प्राथमिकता दी जाए, ताकि उनको इंतजार न करना पड़े.
वहीं फिल्म के निर्देशक राजकुमार गुप्ता कहते हैं, ‘शूटिंग के दौरान पुष्पा जोशी सेट पर सबकी चहेती थीं. सब उनके इर्द-गिर्द रहना चाहते थे, क्योंकि वह बहुत ही सहज-सुलभ स्वभाव की हैं. साथ ही उनका सेंस ऑफ ह्यूमर बहुत अच्छा है. 85 साल की उम्र में भी वह अपनी सारी लाइनें बखूबी याद रखती थीं. साथ ही हमेशा एनर्जी से भरपूर रहती थीं. मुझे पूरी उम्मीद है कि फिल्म में लोग उन्हें बहुत पसंद करेंगे.’