एसआरके की फिल्म जीरो में कटरीना के साथ रोमांस करते नजर आएंगे अभय देओल
बॉलिवुड ऐक्टर शाहरुख खान के फैंस उनकी आने वाली फिल्म ‘जीरो’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म में वह एक बार फिर कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा के साथ नजर आएंगे. शाहरुख इस फिल्म में बिल्कुल नए अवतार में यानी बौने के किरदार में दिखाई देंगे, यह तो सभी को मालूम है लेकिन फिल्म की ऐक्ट्रेस को लेकर अब एक नया खुलासा हुआ है. रिपोर्ट्स की मानें तो कटरीना के साथ शाहरुख की जगह अभय देओल रोमांस करते नजर आएंगे. कहा जा रहा है कि फिल्म में कटरीना का किरदार ऐसा होगा जिसे शराब की लत है और इससे उसका जीवन कई तरीकों से प्रभावित होता है. वहीं, अनुष्का इसमें संघर्षरत वैज्ञानिक के रोल में दिखेंगी. डायरेक्टर आनंद एल राय की यह फिल्म इस साल दिसंबर में क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी.