पाकिस्तान में इमरान खान ने शादी की हैट्रिक लगाई
पाकिस्तान में क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान ने तीसरी बार शादी रचाई. 65 साल के इमरान खान ने लाहौर में रविवार को एक निजी समारोह में अपनी आध्यात्मिक सलाहकार बुशरा मानेका से निकाह किया. इस मौके पर उनके करीबी दोस्त और रिश्तेदार मौजूद थे. इमरान खान की तहरीक ए इंसाफ पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शादी का एलान किया है.
पार्टी की तरफ से जारी तस्वीर में इमरान खान की दुल्हन पूरी तरह पर्दे में नजर आ रही हैं. पीटीआई के प्रवक्ता फवाद चौधरी का कहना है कि नवविवाहित जोड़ा “काफी समय से” एक दूसरे को जानता था.
पाकिस्तान को 1992 में क्रिकेट का वर्ल्ड कप जिताने वाले इमरान खान युवाओं में बहुत लोकप्रिय हैं. यह उनकी तीसरी शादी है. इससे पहले 1995 में उन्होंने ब्रिटिश सेलेब्रिटी जमैमा खान से शादी की. दोनों के दो बेटे हैं लेकिन 2004 में उनका तलाक हो गया. शादी टूटने की एक वजह जमैमा खान के पूर्वजों का यहूदी होना माना जाता है जिसे लेकर पाकिस्तान में खासा विवाद हुआ.
इसके बाद टीवी होस्ट रेहाम खान इमरान खान की दूसरी पत्नी बनीं. लेकिन शादी के सिर्फ दस महीने बाद अक्टूबर 2015 में दोनों अचानक से अलग हो गए. रेहाम इमरान खान के साथ कई रैलियों में जाती थीं. आलोचकों ने इल्जाम लगाया कि वह अपने पति की शोहरत का फायदा उठाकर अपने आपको चमकाना चाहती हैं.
इसी साल पाकिस्तान में आम चुनाव होने हैं. इमरान खान का दावा है कि इस बार उनकी पार्टी के सत्ता में आने की “बहुत संभावना” है. फिलहाल पाकिस्तान में पीएमएल (एन) की सरकार है जिसका नेतृत्व शाहिद खाकान अब्बासी कर रहे हैं. भ्रष्टाचार के आरोपों में पीएमएल (एन) के मुखिया नवाज शरीफ को प्रधानमंत्री पद छोड़ना पड़ा था.
ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।