नाश्ते में मिले 15000 अंडे
विंटर ओलंपिक्स के लिए दक्षिण कोरियाई शहर प्योंगचांग पहुंची नॉर्वे की टीम कॉमेडी का केंद्र बन गई. नाश्ते के लिए टीम के शेफ 1,500 अंडे मंगाना चाहते थे. शेफ ने गूगल ट्रांसलेटर का सहारा लिया और कोरियन भाषा में लिखकर ऑर्डर दे दिया. थोड़ी देर बाद जब 15,000 अंडे आए तो शेफ और पूरी टीम हैरान थी. शेफ ने डिलीवरी करने वाली टीम से कहा कि उन्होंने 1,500 अंडे ही मंगाए हैं. डिलीवरी टीम ने 15,000 अंडों के ऑर्डर वाली कॉपी उन्हें दिखा दी.
अपनी गलती का अहसास होने के बाद शेफ टोरे ओव्रेबो ने कहा, “गलतफहमी के कारण इतने ज्यादा अंडे आ गए. एक जीरो ज्यादा लग गया, जिसके चलते 1,500 की जगह 15,000 हो गया.” अब अगर 121 सदस्यों वाली नॉर्वे की टीम सभी अंडों को खत्म भी करना चाहे तो हर व्यक्ति को 17 दिन के भीतर 124 अंडे खाने होंगे. यह खिलाड़ियों की सेहत के लिए बहुत अच्छा नहीं है. डिलीवरी कंपनी से बातचीत करने के बाद 13,500 अतिरिक्त अंडों को वापस करने पर सहमति बन गई.
अब मीडिया और सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर काफी चटकारे लिए जा रहे हैं. नॉर्वे के एक अखबार ने तो यह लिख दिया कि, “अंडों के ऑर्डर में नॉर्वे के गोल्ड मेडल मिला.”