‘सत्यानाश’ का फर्स्ट लुक हुआ जारी
अनंता एचडी एन्टरटेनमेंट और माँ वैष्णोरानी फिल्म्स के बैनर तले निर्मित शॉर्ट फिल्म “सत्यानाश” का पोस्टर जारी कर दिया गया है. फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर अजय कुमार के अनुसार यह शॉर्ट फिल्म एक्शन और कॉमेडी से भरपूर है. साथ ही इसमें स्पेशल इफेक्ट्स का भी अच्छा इस्तेमाल किया गया है. बिहार में बनने वाली किसी भी शॉर्ट फिल्म में पहली बार इस तरह के स्पेशल इफेक्ट्स का इस्तेमाल होगा. यह फिल्म 28 फरवरी को रिलीज कर दी जायेगी. जिसे अनंता एचडी एन्टरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल Ananta HD Entertainment ( https://www.youtube.com/channel/UCag_-ZyQvPvm30xdxfVihhA ) पर देखा जा सकेगा. इसके अलावा अनंता एचडी एन्टरटेनमेंट के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/anantaHD/ से जुड़कर फिल्म के बारे में लगातार अपडेट्स प्राप्त कर सकते हैं. https://www.facebook.com/anantaHD/