200 विकेट ले झूलन ने रचा इतिहास
महिला क्रिकेट के इतिहास में आज एक खास दिन है। पहली बार किसी महिला क्रिकेटर ने वन डे मैचों के इतिहास में 200 विकेट लिए हैं। यह रेकार्ड बनाया है भारत की झूलन गोस्वामी ने।
7 फरवरी 2018 को दक्षिण अफ्रीका में उन्ही के विरुद्ध झूलन गोस्वामी 1 विकेट लेकर 200 विकेट पूरे किए। अब उनके नाम 200 विकेट हैं।
आज महिला वन डे क्रिकेट में जहाँ सबसे ज्यादा रन बनाने का रेकार्ड मिताली राज के नाम है तो सबसे ज्यादा विकेट लेने का विश्व रिकार्ड भी एक भारतीय तेज गेंदबाज के नाम हो गया है। 25 नवंबर 1982 को झूलन का जन्म कोलकाता में हुआ। बहुत मुश्किल से उन्होंने क्रिकेटर बनने तक का सफर तय किया। अब तर उन्हें 165 वनडे मैच में 200 विकेट लिए हैं। वह लोअर ऑर्डर में अच्छी बैटिंग भी कर लेती हैं।