एक साथ 50 देशों में रिलीज होगी पैडमैन
एक्टर अक्षय कुमार समेत पूरा बॉलीवुड उनकी आने वाली फिल्म पैडमैन के प्रमोशन में जुटे हैं। सैनिटरी नौपकीन पर बनी फिल्म पैडमैन बॉलीवुड की ऐसी पहली फिल्म होगी जो रूस, आइवरी कोस्ट और इराक में भी उसी दिन रिलीज हो रही है जिस दिन इंडिया में भी रिलीज होगी। यह जानकारी प्रोड्यूसर ट्विंकल खन्ना ने दी है।
ट्विंकल ने बुधवार को ट्वीट किया कि पैडमैन न केवल दुनियाभर के 50 देशों में रिलीज हो रही है बल्कि यह बॉलीवुड की पहली ऐसी फिल्म बनने जा रही है, जो रुस, आईवरी कोस्ट और यहां तक की इराक देश में भी एक ही दिन रिलीज होगी। आर.बाल्की के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘पैडमैन’ शुक्रवार को रिलीज हो रही है। आपको बता दें कि यह फिल्म असल जिंदगी के एक नायक की कहानी पर आधारित है और मासिक धर्म की स्वच्छता के मुद्दे को संबोधित करती है। यह फिल्म कम लागत में सैनिटरी पैड बनाने वाली मशीन को निर्माण कर एक नई क्रांति लाने वाले अरुणाचलम मुरुगनाथम पर आधारित है। फिल्म में अक्षय कुमार, सोनम कपूर और राधिका आप्टे जैसे बॉलीवुड स्टार्स लीड रोल में नजर आएंगे।