नोकिया 3310 का 4जी वेरिएंट हुआ लॉन्च, जानें खासियत
एचएमडी ग्लोबल ने अपने फीचर फोन नोकिया 3310 का नया 4जी वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। लेकिन, अभी यह फोन सिर्फ चीन में ही पेश कर दिया है। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर भी इसे लिस्ट कर दिया है। बता दें कि फीचर फोन का यह नया वेरिएंट युनओएस पर चलता है। यह फोन वाई-फाई और हॉटस्पॉट सपोर्ट करता है।एचएमडी ने चीन में हैंडसेट को उपलब्ध कराने के लिए चाइना मोबाइल के साथ साझेदारी की है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह फोन कब पेश किया जाएगा, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। न ही फोन की कीमत के बारे में कोई खुलासा किया गया है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि फरवरी में होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2018 में इसे लॉन्च किया जा सकता है।
नए नोकिया 3310 के 4जी वेरिएंट में 2.4 इंच (320×240 पिक्सल) डिस्प्ले है। 512 एमबी इनबिल्ट स्टोरेज है और इसे 64 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरि बढ़ाया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि फोन से 12 घंटे तक का 4जी स्टैंडबाय सपोर्ट मिलेगा। यह फीचर फोन ब्लूटूथ 4.0 और एफएम रेडियो सपोर्ट करता है। फोन में एलईडी फ्लैश के साथ एक 2 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया है। फोन दो कलर वेरिएंट फ्रेश ब्लू और डार्क ब्लू में उपलब्ध होगा।