लड़की है या चुड़ैल
वैसे तो हर लडकी को नाखून बढाने और उन पर अलग-अलग नेल आर्ट बनाने का शौक रहता है। नेल आर्ट से आजकल लडकियां अपने नाखूनों को सुंदर भी बना रही है। यही वजह है इनदिनों पार्लर में महंगे-महंगे नेल आर्ट किए जा रहे है।
लेकिन इन मैडम का शौक कुछ अनोखा ही है. इन्हें लम्बे नाखून का शौक कुछ इस कदर चढ़ा है कि इन्होने अपने नाखून ही काटने बंद कर दिए. इन दिनों सोशल मीडिया पर चुड़ैल जैसे नाखून वाली एक लडक़ी जबरदस्त वायरल हो रही है। वायरल फोटो में इसके नाखून बहुत ज्यादा बड़े है। मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार इस लडक़ी ने 3 साल से अपने नाखून नहीं काटे है। इस लडक़ी का नाम साइमन क्रिस्टीना टेलर है।