यह अन्तरिक्ष स्टेशन जल्द टकराने वाला है धरती से
चीन का अन्तरिक्ष स्टेशन टियंगगोंग अनियंत्रित हो चुका है और इसी साल मार्च से अप्रैल के बीच इसके धरती से टकरा जाने की सम्भावना है. इससे पहले चीन के अन्तरिक्ष स्टेशन टियंगगोंग 1 ने 2016 में काम करना बंद कर दिया था. अन्तरिक्ष की निगरानी करने वाली अलग अलग एजेंसियों की मानें तो धरती पर आने के दौरान इसका अधिकाँश हिस्सा जलकर राख हो जाएगा और मुश्किल से 40 फीसदी हिस्सा धरती से आकर टकराएगा. अगले 2 से तीन महीने में इसके धरती से आ टकराने की संभावना है.