चौंकिए मत कुछ ऐसे ही दिखेंगे इस साल आनेवाले कॉन्सेप्ट फोन

Spread the love

इस साल को शुरू हुए अभी कुछ ही दिन हुए हैं और इतने ही दिनों में कई आकर्षक फ़ोन की झलक मिल चुकी है जिससे यह पता चलता है कि साल के अंत तक आपको कई उच्च गुणवत्ता वाले कांसेप्ट फोन देखने को मिलेंगे. इन फोन के फीचर्स और लुक को लेकर अफवाहों का बाज़ार गर्म है. इन सबके डिज़ाइन बहुत ही अलग किस्म के हैं.
इनके फीचर्स के बारे में कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. आइये अफवाहों के आधार पर जाने की कोशिश करते हैं कि इन फ्लैगशिप फोन में क्या क्या नए फीचर्स होंगे.

हुवावे P20 :

इस फोन की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप है.

संभावित फीचर :

5.7 इंच एलसीडी डिसप्ले
ऑक्टा कोर प्रोसेसर
64 जीबी इंटरनल स्टोरेज
16 एमपी रियर कैमरा
8 एमपी फ्रंट कैमरा
नॉन रिमूवेबल Li-Ion 4000 एमएएच बैटरी

सैमसंग गैलेक्सी एक्स


इस फोन की खासियत है कि इसके डिसप्ले को फोल्ड किया जा सकता है. साल 2019 में इसके लांच होने की संभावना है.

संभावित फीचर्स :

5 इंच सुपर एमोलेड 1080 x 1920 पिक्सल डिसप्ले
एंड्राइड 7.0 नॉगट
क्वाड कोर ((2.4 GHz,डुअल कोर, Kryo + 2 GHz,डुअल कोर , Kryo) क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 830 एमएसएम8998
18 एमपी फ्रंट कैमरा
8 एमपी बैक कैमरा
नॉन रिमूवेबल 4000 एमएएच बैटरी

सोनी एक्स्पीरिया जेड 7


इस फोन की खासियत इसकी फुल स्क्रीन है. यह पूरी तरह नो बेज़ेल डिज़ाइन पर आधारित है.

संभावित फीचर्स :

5.7 इंच आईपीएस एलसीडी 2160 x 4096 पिक्सल डिसप्ले
एंड्राइड 7.0 नॉगट
आक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर
32/ 64 जीबी स्टोरेज
28 एमपी बैक कैमरा
8 एमपी फ्रंट कैमरा
नॉन रिमूवेबल Li-Ion 3900 एमएएच बैटरी

READ  सामाजिक नियमों पर सवाल उठाती फिल्म कलंक की पूरी कहानी यहाँ पढ़िए

एप्पल फोल्डएबल आईफोन :

एप्पल ने हाल ही में एक फोल्ड हो जाने फोन का पेटेंट किया है. उम्मीद है वो कुछ ऐसा दिखेगा.

सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 :


इस फोन को पसंद करने वाले फैन्स ने नोट 10 के मॉडल की ऐसी कल्पना की है. आइये इसके संभावित फीचर्स के बारे में जानते हैं.

6.3 इंच सुपर एमोलेड 4K 1440 x 2960 पिक्सल डिसप्ले
एंड्राइड 7.1.1 नॉगट
ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर
64 जीबी स्टोरेज
12 एमपी बैक कैमरा
8 एमपी फ्रंट कैमरा
नॉन रिमूवेबल Li-Ion 3500 एमएएच बैटरी

ब्लैकबेरी एज :


ब्लैकबेरी एज वन डुअल कैमरा के साथ जल्द ही बाज़ार में आने वाला है.

सैमसंग गैलेक्सी S9 :

इस फोन का डिसप्ले पिछले मॉडल की तुलना में थोडा लम्बा होगा.

संभावित फीचर्स :

5.7 इंच सुपर एमोलेड ( कार्निंग गोरिल्ला ग्लास 5) 2160 x 3840 पिक्सल डिसप्ले
एंड्राइड 7.1.1 नॉगट
ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर
64/128 जीबी स्टोरेज
16 एमपी बैक कैमरा
8 एमपी फ्रंट कैमरा
नॉन रिमूवेबल Li-Ion 4200 एमएएच बैटरी

गूगल पिक्सेल 3 एक्सएल:

ऐसी उम्मीद की जा रही है कि गूगल अपना अगला पिक्सेल फोन इस साल के अंत तक लांच कर देगा.

संभावित फीचर्स :

5.5 इंच सुपर एमोलेड ( कार्निंग गोरिल्ला ग्लास 5) 1600 x 3100 पिक्सल डिसप्ले
एंड्राइड 8.0 ओरियो
ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर
256 जीबी स्टोरेज
16 एमपी बैक कैमरा
8 एमपी फ्रंट कैमरा
नॉन रिमूवेबल Li-Ion 4500 एमएएच बैटरी

ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो


हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।

Spread the love
© Word To Word 2021 | Powered by Janta Web Solutions ®
%d bloggers like this:
Secured By miniOrange