शादी करना चाहती है यह ह्यूमनॉयड
अपने वर्ल्ड टूर पर निकली सोफिया 31 दिसंबर को भारत भी पहुँची. इस मौके पर वह पारंपरिक भारतीय परिधान साड़ी में नजर आई. यहाँ आईआईटी मुंबई में उसे गेस्ट लेक्चरर के रूप में बुलाया गया था. इसके अलावा उसने टेकफेस्ट में लोगों के सवालों के जवाब भी दिए. एक सवाल के जवाब में उसने कहा कि आने वाला फ्यूचर मशीनों का है इसलिए इंसानों को मशीनों से डरना नहीं चाहिए बल्कि उनके साथ मिलकर काम करने की कोशिश करनी चाहिए. शादी के सवाल पर इस रोबोट का कहना है कि वह भी इंसानों के बीच घुलमिल कर रहना चाहती है और अपना परिवार बसाना चाहती है. वह चाहती है कि उसकी भी एक बेटी हो. जिसका नाम वह सोफिया ही रखेगी.