इतनी ठंढ कि पेंगुइन को भी ढूंढनी पड़ी गर्म जगह
अगर इतनी सी ठंढ में आपकी हालत खराब हो रही है और आप आग के सामने बैठे मौसम को कोस रहे हैं तो जरा एक बार कनाडा का हाल भी जान लें. कनाडा में कितनी ठंड है इस सवाल का जवाब आपको वहां के चिड़ियाघर में रहने वाली पेंगुइन की हालत से पता चल जाएगा.
हमेशा ठंडी जगह में रहने वाली पेंगुइन को इस मौसम में गर्म जगह ढूंढनी पड़ रही है. 5 साल की यह पेंगुइन अभी छोटी है और उसपर अधिक ठंड का बुरा असर पड़ेगा. ऐसे में चिड़ियाघर में -25 डिग्री लिमिट कर दी गयी है जो जीवों के लिए ठीक है. लेकिन न्यू ईयर की रात वहां का तापमान माइनस 30 डिग्री हो चुका था.
यही वजह रही कि पूरे कनाडा में इस बार लोगों ने घर में बैठकर ही न्यू ईयर मनाया. क्योंकि वहां जोरों से बर्फ बारी जारी है. इतनी ज्यादा ठंड की वजह से कनाडा को अर्लट पर रखा गया है. देश में सबसे ज्यादा ठंड यूरेका शहर में पड़ी जहां माइनस 40.5 डिग्री तापमान रहा. प्रिंस रुपर्ट में माइनस 7.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.