180 डिग्री तक अपना सर घुमा सकता है यह शख्स
अगर आपके सामने पीठ किए खड़ा कोई शख्स बिना पलटे अपना सर घुमा कर आपको देखने लगे तो? ऐसे भूतिये मंजर को देखने के बाद बेशक 33 करोड़ देवी देवता एक ही बार में आपको याद आने लगेंगे. लेकिन पाकिस्तान का एक लड़का ऐसा ही करिश्मा कर लेता है और उल्लू की तरह अपनी गर्दन 180 डिग्री तक घुमा लेता है. कराची का रहने वाला समीर अपनी इसी खूबी के कारण ‘ह्यूमन आउल’ के नाम से जाना जाने लगा है. वह इसके लिए हाथों का सहारा लेता है और कंधों के ऊपर से गर्दन घुमाकर ठीक पीछे देखने लगता है. इसके लिए उसने काफी ट्रेनिंग भी की है.
समीर जब 6-7 साल का था तभी उसने हॉलिवुड फिल्म में एक ऐक्टर को स्टंट के तौर पर अपनी गर्दन को पीछे घुमाते हुए देखा. उसे यह काफी आकर्षक लगा और उसने इसका अभ्यास करना भी शुरू कर दिया। कुछ महीनों के बाद उसे अपना सर पीछे घुमाने में सफलता मिल गयी. लेकिन जब समीर की माँ ने उसे ऐसा करते हुए देखा तो वह घबरा गयी और उन्होंने उसकी पिटाई कर दी. लेकिन बाद में उन्हें एहसास हुआ कि यह इश्वर का आशीर्वाद है. समीर का भी सपना है कि वह उसी हॉलिवुड एक्टर की तरह वहां की फिल्मों में काम करे. मोहम्मद समीर नाम के इस लड़के की उम्र केवल 14 साल है और उसे लगता है कि उसकी यह प्रतिभा उसे हॉलिवुड में एंट्री दिला सकती है.