अब नहीं दिखेगा वाट्सएप में यह इमोजी
व्हाट्सएप पर अब तक आपने कई सारे इमोजी देखें होंगे, इस एप पर आए दिन नए फीचर्स आते हैं तो वहीं कई नए इमोजी भी जुड़ते जाते हैं. व्हाट्सएप पर एक इमोजी मिडल फिंगर का भी है जिसे भारत में अश्लील माना जाता है. खासकर महिलाओं के साथ ऐसे इशारे करना बेहद गलत और गैरकानूनी भी है. अब इसी इमोजी के चलते एक अधिवक्ता ने व्हाट्सएप को लीगल नोटिस भेज दिया है, साथ ही कहा है कि 15 दिनों के अंदर इस ‘मिडल फिंगर’ इमोजी को ऐप से हटाना होगा. गुरमीत सिंह नाम के इस वकील का कहना है कि मिडिल फिंगर दिखाना न केवल गैर क़ानूनी है बल्कि यह एक अश्लील इशारा है और भारत में इसे बेहद अपमान जनक माना जाता है. सिंह ने अपने नोटिस में कहा है कि, पेनल कोड सेक्शन 354 और 509 के अनुसार महिलाओं के लिए यह एक अपमानजनक, अश्लील, इशारा है. इसलिए इस तरह का कोई भी अश्लील इशारा करना गैर क़ानूनी है. आयरलैंड में भी क्रिमिनल जस्टिस एक्ट, 1994 के सेक्शन 6 में मिडिल फिंगर दिखाना अपमान माना गया है. तो अब शायद आने वाले समय में आपको वाट्सएप में यह इमोजी देखने को न मिले.