एक बार फिर जियो का हैप्पी न्यू इयर धमाका
एक बार फिर दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए नए साल का तोहफा जियो हैप्पी न्यू ईयर ऑफर लेकर आई है। इसमें जियो ने दो रिचार्ज पेश किए हैं। अब जियो यूजर्स के लिए मात्र 199 रुपए में रोजाना 1.2GB डेटा मिलेगा। मतलब कुल 33.6GB डेटा 28 दिनों तक मिलेगा। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग और मैसेज की सुविधा भी फ्री रहेगी। कंपनी के दूसरे प्लान में यूजर को रोजाना 2GB डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और मैसेज की सुविधा मिलेगी। यानी दोनों ही प्लान्स में आप अनलिमिटेड इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह प्लान 299 रुपए का है और इसकी वैधता भी 28 दिन की ही है। ‘हैप्पी न्यू ईयर 2018’ प्लान में दोनों ही प्लान्स में रोजाना की लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट तो अनलिमिटेड चलता रहेगा लेकिन स्पीड कम होकर 128kbps की रह जाएगी। इस प्लान का फायदा जियो के प्राइम सब्सक्राइबर ही उठा सकते हैं। कंपनी की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि ये अपनी तरह के पहले मासिक प्लान हैं जिनमें वह अधिक डेटा लाभ दे रही है. रिलायंस जियो के अन्य प्लान 399 रुपये, 459 रुपये, 499 रुपये व 509 रुपये शुल्क वाले हैं जिनकी वैधता अवधि व डेटा लाभ अलग है। अब तक कंपनी ने इस प्लान को वेबसाइट पर अपडेट नहीं किया है।
ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।