यहाँ देखें विराट और अनुष्का की ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी की टॉप पिक्स
साल की सबसे चर्चित विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी का मुंबई में दूसरा रिसेप्शन भी हो गया है। यह पार्टी 26 दिसंबर की शाम को मुंबई के सेंट रेजिस होटल में हुई. इस रिसेप्शन पार्टी में फिल्मी जगत की मशहूर हस्तियां शामिल हुईं। इसके अलावा क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ी भी इस पार्टी में शामिल हुए। पार्टी में विराट और अनुष्का का पूरा परिवार भी मौजूद था. इस ख़ास अवसर की टॉप पिक्चर्स हम यहाँ शेयर कर रहे हैं.










इसमें कोई दोराय नहीं कि विराट और अनुष्का की शादी साल की सबसे चर्चित शादियों में से एक रही। जिसके चलते अभिनेत्री अनुष्का की ओर से भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान से शादी के ऐलान वाला ट्वीट ‘गोल्डन ट्वीट ऑफ द ईयर’ बन गया है। माइक्रोब्लॉगिंग साइट की ओर से जारी बयान के मुताबिक, ‘अनुष्का का ट्वीट इस साल सबसे ज्यादा बार रीट्वीट किया गया था। उनके इस ट्वीट के साथ शादी की तस्वीर भी थी।’
अनुष्का ने अपने ट्वीट में लिखा था ‘आज हमने एक दूसरे से हमेशा साथ रहने और प्यार करने का वादा किया है। हम इस बात को आप सभी के साथ साझा कर बहुत खुशी महसूस कर रहे हैं। हमारे परिवार और चाहने वालों के प्यार और दुआओं ने इस दिन को और खास बना दिया है। हमारी इस यात्रा में हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद।’
साथ ही विराट कोहली ने भी ट्वीट कर शादी की पुष्टि की थी।