अब देखेंगे तो पहचान नहीं पाएंगे इस बिग बॉस कंटेस्टेंट को
इस साल बिग बॉस के घर का हिस्सा रही ज्योति कुमारी को देखकर आप हैरान रह जाएंगे। जी हां, बिहार की रहने वाली ज्योति कुमारी इस सीजन में घर में शामिल हुई थीं। ज्योति घर में सभी सदस्यों में से सबसे छोटी थीं। शुरुआत में तो अपने सीधे-सादे लाइफस्टाइल के चलते ज्योति को घर में एडजस्ट करने में टाइम लगा था। और तो और घर वालों से ज्योति की काफी लड़ाई और बहस भी हुई। लेकिन फिर धीरे-धीरे ज्योति विकास की बहन बन गईं। और दोनों के बीच मधुर रिश्ते बन गए।
जब ज्योति ने घर में एंट्री की थी तो वह काफी आम और सिंपल लड़की थी। लेकिन बिग बॉस के घर से बेघर होने के बाद ज्योति के लुक और ड्रेसिंग स्टाइल में काफी अंतर देखा गया। घर के अंदर ज्योति जैसी दिखती थी, अब वह वैसी नहीं दिखती हैं। उन्होंने अपना मेकओवर कर लिया है। ज्योति का लुक इतना बदल चुका है की उन्हें पहचानना भी मुश्किल है।