साउथ सिनेमा पर भी चलेगा अक्षय का जादू
अक्षय कुमार एक के बाद एक अपनी सभी फिल्मों से फैंस का दिल जीतते जा रहे हैं। कॉमेडी से लेकर एक्शन तक अक्षय को हर तरह के किरदार में पसंद किया जा रहा है। लेकिन अब यह सुपरस्टार कुछ अलग करने की सोच रहे हैं। सूत्रों की मानें तो अक्षय कुमार की अगली फिल्म ना कॉमेडी होगी ना एक्शन बल्कि वो एक हॉरर फिल्म साइन करने वाले हैं। अक्षय ने स्क्रिप्ट पढ़ ली है और उन्हें पसंद भी आई है। कुछ दिनों पहले अक्षय ने कहा भी था कि वे अब ‘भूल भुलैया’ जैसी एक हॉरर- कॉमेडी करना चाहते हैं। हाल फिलहाल में देखा जाए तो अजय देवगन की गोलमाल अगेन को छोड़कर कोई भी हॉरर- कॉमेडी फिल्म ने अच्छा बिजनेस नहीं किया है। लिहाजा, अक्षय का यह फैसला सही साबित हो सकता है। फिलहाल बॉलीवुड का यह सुपरस्टार जहाँ एक तरफ पैडमैन में दिखाई देने वाला है वहीं दूसरी फिल्म 2.0 से साउथ सिनेमा पर भी छाने को तैयार है। रजनीकांत की इस फिल्म में अक्षयकुमार विलेन बने नजर आएंगे। फिल्म 2018 अप्रैल में रिलीज होगी। इस फिल्म से अक्षय कुमार साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहे हैं।