नासा ने निकाली बम्पर भर्ती, सवा करोड़ है सैलरी
धरती को एलियन से बचाने के लिए अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा भर्तियां कर रहा है. जिस पद के लिए भर्ती निकाली गई है उसका नाम ‘प्लैनेटरी प्रोटेक्शन ऑफिसर’है. इसमें आपका काम धरती और चंद्रमा पर मानव द्वारा किए गए प्रदूषणों की रोकथाम करना होगा. साथ में दूसरे ग्रहों से होने वाले खतरों से भी धरती को बचाने का काम करना होगा. इस नए अधिकारी को नासा के अगले अभियान में भी शामिल किया जाएगा जिसमें जूपिटर के चंद्रमा की सतह का निरीक्षण किया जाएगा.‘प्लैनेटरी प्रोटेक्शन ऑफिसर’को सलाना 187000 डॉलर यानी लगभग सवा करोड़ (11902662 रुपए) की सैलरी और अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी.
इस पद के लिए वो ही व्यक्ति अप्लाई कर सकता है जिसके पास टॉप सरकरी सिविल सेवा में काम करने का कम से कम एक साल का अनुभव हो. इसके साथ ही फिजिकल साइंस, इंजीनियरिंग या गणित में एडवांस डिग्री होनी चाहिए. आप को बता दें कि इस पद के लिए केवल अमेरिकी नागरिक ही अप्लाई कर सकता है.