नासा ने खोजा आठ ग्रहों वाला नया सौरमंडल
हमारे सोलर सिस्टम में एक तारे के चारों घूमने वाले सबसे ज्यादा ग्रह हैं. लेकिन पृथ्वी को छोड़कर कोई भी मानव जीवन के अनुकूल नहीं है. नासा ने केप्लर टेलिस्कोप की मदद से एक नए सौरमंडल और इसके सात ग्रहों की खोज काफी पहले कर ली थी . लेकिन हाल ही में इसके आठवें ग्रह को भी खोज निकला गया. केप्लर की मदद से खोज होने के कारण इस सौरमंडल को केप्लर-90 नाम दिया गया है. 8 ग्रहों वाले इस नए सोलर सिस्टम में केप्लर-90 नाम के तारे के चारों ओर ये सभी ग्रह घूम रहे हैं. ये सोलर सिस्टम पृथ्वी से 2,545 प्रकाश वर्ष की दूरी पर है. इस सोलर सिस्टम में केपलर- 90i सबसे छोटा ग्रह है. यह पृथ्वी के मुकाबले करीब 30 फीसदी अधिक बड़ा है लेकिन इसपर जीवन की संभावना काफी कम है. क्योंकि यहां का धरातल बुध ग्रह की तरह ही बहुत ज्यादा गर्म है. इस ग्रह पर दो हफ्ते का समय, पृथ्वी के एक साल के बराबर होगा, क्योंकि ये अपनी कक्षा में 14.4 दिन में एक बार चक्कर लगा लेता है.