फिल्म मेकिंग में पटना के युवा तेजी से बना रहे हैं अपनी पहचान
बिहार में युवा प्रतिभाओं की कमी नहीं है. कुछ नया और अलग करने की चाह में वो अलग अलग क्षेत्रों में तेजी से अपनी पहचान बना रहे हैं. दानापुर के रहने वाले अमृत राज ने भी ऐसा ही कुछ कमाल कर दिखाया है. मूवी मेकिंग के क्षेत्र में पहला कदम रखते हुए उन्होंने अपनी पहली शॉर्ट मूवी ‘इश्कबाज-धर्म से बड़ा प्यार’ का निर्माण किया है. है. ख़ास बात यह है कि इस फिल्म का लेखन और निर्देशन उन्होंने स्वयं किया है और मुख्य भूमिका भी खुद ही निभायी है. यह फिल्म दो अलग धर्म के प्रेमी जोड़े की व्यथा को लोगों के सामने लाती है.
अभी कुछ ही दिन पहले पटना के ही रहने वाले अजय कुमार व राजेश कुमार ने अनंता एचडी एंटरटेनमेंट के बैनर तले ‘पान खाए शर्मा जी हमार’ का निर्माण किया था। यह फ़िल्म स्वच्छता अभियान को भी बढ़ावा देती है। इसे भी लोगों ने खूब पसंद किया था.