रणवीर की एक झलक पाने के लिए घंटों उनके घर के बाहर खड़ी रही यह एक्ट्रेस
रणबीर कपूर के फैंस बॉलीवुड में ही नहीं, बल्कि टीवी की दुनिया में भी हैं। धारावाहिक ‘दिल ढूंढता है’ की लीड एक्ट्रेस शिव्या पठानिया तो हमेशा से उनकी दीवानी रही हैं। एक हालिया इंटरव्यू में उनकी इस दीवानगी की पोल तब खुली, जब उन्होंने बताया कि हाल ही में एक फैन उनकी एक झलक पाने के लिए घंटों उनके घर के बाहर खड़ा रहा। शिव्या ने कहा, ‘मेरे इस फैन ने उस दिन की याद दिला दी, जब मैंने बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की एक झलक पाने के लिए उनके घर के बाहर घंटों उनका इंतजार किया था। मेरे फैन ने तो मुझे देख भी लिया लेकिन मैं तो इतनी बदनसीब थी कि रणबीर को देख भी नहीं पाई थी। मैं उस समय बहुत मायूस हो गई थी।’ शिव्या आखिरी बार शो ‘एक रिश्ता साझेदारी का’ में दिखाई दी थीं। इसमें उनके साथ किंशुक वैद्या थे, जिनके साथ वह अपने ऑफस्क्रीन रोमांस को लेकर आजकल सुर्खियों में हैं।
ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।