ये क्या…सलमान के पीछे पड गए खूंखार भेड़िये!
यशराज फिल्म्स ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म ‘टाइगर जिन्दा है’ का एक पोस्टर जारी किया है जिसमें सलमान खान हाथों में कुल्हाड़ी लिए एक भेड़़िए के सामने खड़े नजर आ रहे हैं। पोस्टर को देखकर इस बात का अंदाजा साफ लगाया जा सकता है कि सलमान इस भेड़िए से भिड़ने वाले हैं। फोटो को यशराज फिल्म्स ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा है ”इसे भेड़ियों के पास फेंक दो और ये उन सबको हरकार कर लौट आएगा… ऐसा है ये टाइगर”
यशराज ने फिल्म्स ने पोस्टर के अलावा फिल्म का एक प्रोमो भी ट्वीट किया है जिसमें सलमान भेड़िए से लड़ते नजर आ रहे हैं। फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर और खुद सलमान ने भी फिल्म का प्रोमो वीडियो भी शेयर किया है। वीडियो में भेड़ियों का एक झुंड सलमान का पीछा कर रहा है और सलमान बर्फ में स्कैटिंग करते हुए उनका सामना कर रहे हैं और अंत में एक भेड़िया उनपर खतरनाक तरीके से छलांग लगाते हुए नजर आ रहे हैं। इस सीन को ऑस्ट्रिया की जमा देने वाली ठंड के बीच, इंटरनेशनल स्टंट कोरियोग्राफर्स के साथ शूट किया गया है। माना जा रहा है कि ऐसे खतरनाक स्टंट अब केवल हॉलीवुड फिल्मों में देखे गए थे लेकिन सलमान ने इसे बॉलीवुड में भी अंजाम दिया है।