गर्लफ्रेंड नहीं मिली तो रोबोट बनाकर कर ली शादी
आपने जिंदगी में ऐसे बहुत से लोग देखे होंगे जो शादी नहीं करते. इसके पीछे दो वजह हो सकती हैं या तो उस शख्स को शादी में यकीन ना हो या फिर उन्हें कोई जीवनसाथी ही ना मिला हो. लेकिन चीन के रहने वाले 31 साल के जेंग ने अलग ही रास्ता चुना. इस शख्स का नाम जेंग जियाजिया है. जेंग ने साल 2016 में एक फीमेल रोबोट बनाया था और में उस रोबोट से 31 मार्च 2017 को शादी कर ली.
आखिर ऐसी क्या वजह रही होगी जो जेंग को किसी इंसान की जगह एक रोबोट से शादी करनी पड़ी? असल में जेंग को सच्चा प्यार नहीं मिल पाया जिस वजह से उन्होंने यह रास्ता चुना. जेंग की इस नई नवेली दुल्हन का नाम यिंगयिंग रखा. इस शादी में जेंग की मां और उनके दोस्त भी शामिल हुए थे. जेंग के एक दोस्त ने बताया कि वो गर्लफ्रेंड नहीं मिलने से काफी परेशान थे. इसलिए उन्होंने खुद अपने लिए एक गर्लफ्रेंड तैयार कर ली.